Love Shayari Images: हिंदी शायरी पसंद करने वालों के लिए शायरी इमेज एक अच्छा विकल्प है जिसके जरिए वे अपने प्रेम का इजहार कर सकते हैं हमने इस लेख में लव शायरी की बहुत सारे लेटेस्ट फोटो शेयर किए हैं इन Love Shayari Image के जरिए आप अपने प्रेमी व प्रेमिका को प्रसन्न कर सकते हैं हम इस शायरी इमेजेस के पेज में सभी तरह के शायरी इमेज साझा किए हैं यह पेज विशेषकर लव शायरी इमेज के लिए प्रकाशित किया गया है जो प्रेमी अपने प्रेम को का इजहार करना चाहते हैं हमने अपने वेबसाइट में लव शायरी, सैड शायरी और सैड शायरी इमेज को भी साझा किया है अगर आपको कभी प्रेम में धोखा मिला है या आप अपना दुख प्रकट करना चाहते हैं तो आप हमारी सैड शायरी इमेजेस का भी उपयोग कर सकते हैं
Love Shayari Image Ke Sath Download HD

खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं


कभी हँसा देते हो तुम,कभी रुला देती हो तुम,
कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम,
लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो,
तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम।

Love Shayari In Hindi For Girlfriend With Image

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.


कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,
प्यार की आग में उसको इतना जला देंगे,
कि इजहार वो मुझसे सरे-बाजार करेगा।

Hindi Shayari Images HD Download

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।


तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।

Hindi Shayari Images for Boyfriend

हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम.


नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।
Best Love Shayari Images Hindi


ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा,
तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं,
तुम्हारी नफरतों की पीर को ज़िंदा नहीं रखा।

Hindi Love Shayari Image Hindi Me

दिल की हर बात जमाने को बता देते हैं,
अपने हर राज पर से परदा उठा देते हैं,
आप हमें चाहें न चाहें इसका गिला नहीं,
हम जिसे चाहें उस पर जान लुटा देते हैं।

आ जाओ किसी रोज़ तुम तो तुम्हारी रूह मे उतर जाऊँ !
साथ रहूँ मैं तुम्हारे ना किसी और को नज़र आऊँ !
चाहकर भी मुझे कोई छू ना सके मुझे कोई इस तरह !
तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊँ !

Best Love Shayari Image Collection

हसरतें रह जाएँगी आपके बिना अधूरी,
ज़िन्दगी न होगी आपके बिना पूरी,
अब और सही जाये न यह दूरी,
जीने के लिये आपका साथ है बहुत ज़रूरी।


इस नजर ने उस नजर से बात करली,
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली,
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली।

All Best Shayari Images Download

दुःख में ख़ुशी की वजह बनती है मोहब्बत ,
दर्द में यादो की वजह बनती है मोहब्बत ,
जब कुछ भी अच्छा नहीं लगता दुनिया में ,
तब जीने की वजह बनती है मोहब्बत.


माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम जान दे देंगे आपको पाने के लिये।
Best Love Shayari Image in Hindi


मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!

Love Couple Shayari Image

जो मोहब्बत तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बेज़ुबान कर दो।


मोहब्बत में किसी का इंतजार न करना,
हो सके तो किसी से प्यार न करना,
कुछ नहीं मिलता किसी से मोहब्बत करके,
खुद की ज़िन्दगी इस पर बेकार न करना।
Love Shayari Image Download HD Free


प्यार की कली सब के लिए खिलती नहीं,
चाहने पर हर एक चीज मिलती नहीं,
सच्चा प्यार किस्मत से मिलता है,
और हर किसी को ऐसी किस्मत मिलती नहीं।

New Love Shayari Image

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे,
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे,
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बूँद के लिए,
हम तो बादल है प्यार के कहीं और बरस जायेंगे।


न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
तो दोस्तों, आप लोगों को प्रेम से संबंधित Shayari Images का हमारा कलेक्शन कैसा लगा मुझे उम्मीद है आप बोलो आप लोगों को हमारा एक कलेक्शन अच्छा लगा होगा और आप लोग को हमारा शायरी इमेज का कलेक्शन अच्छा लगा तो आप इसे अपने मित्रों, प्रेमी, प्रेमिका के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर करें और हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करें जिससे कि आपको लगातार नवीनतम लव इमेजेस, शायरी इमेजेस मिलता रहे.