Sad Shayari Image: हर प्रेमी अपने दुख को जाहिर करने के लिए सैड शायरी का अपने व्हाट्सएप पर शेयर करता है कुछ लोग हिंदी सैड शायरी विद इमेजेस को अपने व्हाट्सएप डीपी में लगाना भी पसंद करता है यह आर्टिकल उन लोगों के लिए है जिसका किसी ने दिल तोड़ा है और वह अपनी भावनाओं को सैड शायरी इमेजेस के माध्यम से सोशल मीडिया में शेयर करना चाहता है दुखी प्रेमी अपने दुख का इजहार सैड शायरी इमेजेस के माध्यम से अपने प्रेमी को दिखा सकता है हमने अपने पहले आर्टिकल में लव शायरी इमेजेस शेयर किया है आज हम आपके लिए सैड शायरी इमेजेस का बेहतरीन कलेक्शन लाए हैं जब किसी का दिल टूट जाता है वह समय प्रेमियों के लिए बहुत ही दुखमय होता है क्योंकि उन्हें अब किसी भी बात पर मन नहीं लगता है उनका दिल पूरी तरह टूट जाता है लगता है इस दुनिया में और कुछ नहीं है हमने इसीलिए सैड शायरी इमेजेस का कलेक्शन पब्लिश किया है ताकि आप अपने दुख को प्रकट कर सके। आइए देखते हैं न्यू सैड शायरी इमेजेस का बेहतरीन कलेक्शन।
Best Sad Shayari Images Download




Sad Love Shayari In Hindi For Girlfriend With Image
बहुत खामोशी से गुजरी जा रही है जिन्दगी,
ना खुशियों की रौनक ना गमों का कोई शोर,
आहिस्ता ही सही पर कट जायेगा ये सफ़र,
ना आयेगा दिल में उसके सिवा कोई और।



Sad Shayari With Images In Hindi
ज़ख्म सब भर गए बस एक चुभन बाकी है,
हाथ में तेरे भी पत्थर था हजारों की तरह,
पास रहकर भी कभी एक नहीं हो सकते,
कितने मजबूर हैं दरिया के किनारों की तरह।



Sad Shayari Images Hindi for Whatsapp
हमने प्यार मोहब्बत नहीं इबादत की है,
रस्मों और रिवाजों से बगावत की है,
माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं में,
उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है।



Shayari DP For Whatsapp



Sad Shayari Photo Facebook
हमने प्यार मोहब्बत नहीं इबादत की है,
रस्मों और रिवाजों से बगावत की है,
माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं में,
उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है।



Sad Shayari Photo Download HD



Sad Shayari Wallpaper In Hindi Download
रात भर मुझको ग़म-ए-यार ने सोने न दिया,
सुबह को खौफ़-ए-शब-ए-तार ने सोने न दिया,
शमा की तरह मेरी रात कटी सूली पर,
चैन से याद-ए-कद-ए-यार ने सोने न दिया।



Sad Shayari Download With Image
तुम दिल में न समाते तो भुला देते तुम्हें,
तुम इतना पास न आते तो भुला देते तुम्हें,
यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई,
आँखों में आंसू न आते तो भुला देते तुम्हें।




Sad Shayari Hindi Image Download
अपनी तस्वीर को आँखों से लगाता क्या है,
एक नज़र मेरी तरफ देख तेरा जाता क्या है,
मेरी बर्बादी में तू भी है बराबर का शामिल,
मेरे किस्से तू गैरों को सुनाता क्या है।





Dard Shayari DP Image
कुछ यादगार-ए-शहर-ए-सितमगर ही ले चलें,
आये हैं तो फिर गली में से पत्थर ही ले चलें,
रंज-ए-सफ़र की कोई निशानी तो पास हो,
थोड़ी सी ख़ाक-ए-कूचा-ए-दिलबर ही ले चलें।



तो दोस्तों, आपको हमारा सैड शायरी इमेजेस का कलेक्शन कैसा लगा अगर आप इन सैड शायरी इमेजेस का को शेयर करके अपने दुख को कम कर सकें तो मुझे लगेगा की मैंने अपने काम सही तरह से किया है अगर आप ने हमारे शायरी इमेज कलेक्शन उनको पसंद किया तो आप इसे अपने मित्रों के साथ फेसबुक, पिंटरेस्ट, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर शेयर करना ना भूले। हमने अपने इस वेबसाइट पर लव शायरी इमेज और सैड शायरी का भी बेहतरीन कलेक्शन प्रकाशित किया है आप उन सब शायरी का भी आनंद ले सकते हैं ।